कुछ मिले, कुछ बिछड़े
कुछ याद रहे, कुछ भूल गए
कुछ खो गए, कुछ वापस आये
कुछ जम गए, कुछ जमाये गए
कुछ कहते गए, कुछ खामोश रहे
कुछ अच्छे लगे, कुछ बुरे भी लगे
कुछ थक गए, कुछ चले गए
कुछ रूठ गए, कुछ मनाने गए
कुछ चलते रहे, कुछ बैठ गए
कुछ जागते रहे, कुछ सो गए
जो सो गए, वो खो गए
जो वापस आए, वो जम गए
जो जम गए , वो कहते गए
जो कहते गए, वह बुरे लगे
जो खामोश रहे , वह अच्छे लगे
जो अच्छे लगे, वह थक गए
जो बुरे लगे, वह चले गए
जो चले गए , वह अमर तो नहीं रहे।